कानपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोचिंग संस्थान में 10 हजार में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले शख्स को सीजीएसटी विभाग ने 3 करोड़ 14 लाख 56 हजार 116 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. नोटिस को देखते ही युवक के होश उड़ गए. नोटिस के अनुसार, उसका 17 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक का कारोबार है. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इसके पीछे की कहानी काफी चौकाने वाली है.

इसे भी पढ़ें- एक साथ 3 जिंदगी तबाहः पहले 4 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पति-पत्नी ने लगाई फांसी, 33 पन्नों में लिखी है मौत की खौफनाक वजह

बता दें कि पूरा मामला कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास हंसपुरम का है. जहां रहने वाले 22 वर्षीय ओमजी शुक्ला को सीजीएसटी विभाग ने 3 करोड़ 14 लाख 56 हजार 116 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. ओमजी शुक्ला रात के समय एक कोचिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं. जहां 10 हजार रुपए की सैलरी मिलती है. वहीं नोटिस में ये भी लिखा है कि उसका कपड़े का कारोबार है, जिसके जरिए उसने 17 करोड़ से अधिक का लेन-देन किया है. जिसका 3 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया है.

इसे भी पढ़ें- BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…

वहीं नोटिस को लेकर ओमजी का कहना है कि उनका कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है. उनके पेनकार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया गया है. नोटिस की वजह से पूरा परिवार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओमजी ने मामले की जांच कर न्याय की मांग की है.