कानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक डीसीएम खड़े ट्रक से जा भिड़ी. घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोई नहीं बच पाएगा! पुलिस ने कोडीन सिरप मामले में और 5 आरोपियों को दबोचा, सरगना शुभम जायसवाल की लोकेशन का भी चल गया पता
बता दें कि घटना भोगनीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास झांसी-कानपुर हाइवे पर सुबह-सुबह हुई. सड़क किनारे खड़े ट्रक को डीसीएम ने पीछे से जाकर ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि डीसीएम सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रक चालक भी वाहन लेकर फरार हो गया. हादसा होता देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाई गोरखधंधा हर हाल में…’, 65 बच्चों के आंख की रोशनी जाने पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, जानिए कैसे बर्बाद हुई मासूमों की जिंदगी
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मजदूरों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान मोहम्मद अंसार (38) और मोहम्मद शाबिर (41) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालकों की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. जांच में घटना की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


