कानपुर देहात. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला कुएं में कूद गई. महिला को बचाने के लिए उसका जेठ कुएं में उतरा. घटना में दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों औऱ आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- छात्र, शिक्षक, अंधेरी रात और घिनौना खेलः किशोर के साथ टीचर ने की कुकर्म करने की कोशिश, विरोध करने पर छीनी सांसें, मामला जानकर खौल उठेगा खून

बता दें कि पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के मजरा बलवंतपुर का है. जहां एक महिला पारिवारिक विवाद के बाद घर के पास ही मौजूद एक सूखे कुएं में कूद गई. मामले की जानकारी मिलते ही बहू को बचाने के लिए जेठ कुएं में उतरा. इस दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से दोनों कुएं के अंदर बेसुध हो गए. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए मौत भी मंजूरः 6 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी 17 साल की किशोरी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें और फिर…

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों और लोगों की मदद से दोनों को कड़ी मशक्कत कर कुएं से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों मरने वालों की पहचान कविता (32) औऱ नरेंद्र (40) के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.