कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कानपुर देहात के मूसानगर पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम मुक्ताईनगर में 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन में शिरकत की. साथ ही श्रीमद् भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान केशव मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा की लुटिया डूबने जा रही है.

राम मंदिर का निर्माण कराया

केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष के दिनों में भारतीय जनता पार्टी के तीन महत्वपूर्ण विषय होते थे कि अगर हमारी केंद्र में बहुमत की सरकार बनेगी तो अयोध्या में राम लला के निर्माण के हर बाधा को ध्वस्त कर वहां भव्य राम मंदिर बनाकर राम लला को वहां पहुंचाएंगे. आज वह कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो गया.

बीजेपी ने कश्मीर से 370 हटाया: केशव मौर्य

डिप्टी सीए ने कहा कि इस देश के मुकुट जम्मू कश्मीर वहां अनुच्छेद 370 लगाकर कांग्रेस पार्टी ने कहने के लिए भारत का हिस्सा था, लेकिन भारत का राष्ट्रपति भी जहां एक इंच की जमीन न खरीद सके 370 के कारण उसे भारत का हिस्सा कैसे माना जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यह भी वादा किया था… आज कश्मीर से 370 भी हट गई.

इसे भी पढ़ें: गेरुआ को लेकर खड़गे के बयान पर मंत्री दयाशंकर भड़के, कहा- गेरुआ वस्त्र हमारी शान, इसके खिलाफ कोई बोलता है मतलब देश के खिलाफ बोलता है

झारखंड और महाराष्ट्र बीजेपी जीतने जा रही: केशव मौर्य

2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने कई स्थानों पर हमारा साथ नहीं दिया था, लेकिन लोकतंत्र में जनता का अधिकार होता है. लेकिन झूठी की नाव ज्यादा देर नहीं चल सकती है, बालू की दीवार नहीं टिक सकती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी और मैं कह सकता हूं कि झारखंड में कांग्रेस के साथ जो सरकार चल रही है, वह सरकार जाने वाली है. महाराष्ट्र में बीजेपी फिर वापस आएंगी. यूपी के 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.