कानपुर. यूपी में मानों कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यही वजह है कि कांड करने में जरा भी नहीं हिचक रहे. इसके बाद भी कानून के रखवाले कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था परै प्रश्न चिन्ह लगाया है. 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने 2 भाइयों की बीच सड़क लात-घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर सिर पर शराब की बोतलें फोड़ दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार की भेंट चढ़ी 2 जिंदगीः बाइक सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, ससुर-दामाद की मौत, 1 गंभीर घायल

बता दें कि पूरा मामला रावतपुर के नमक फैक्टरी चौराहे के पास की है. जहां मौजूद अंग्रेजी शराब दुकान के सामने 1 दर्जन से अधिक युवको ने शराब पीकर हुड़दंगई की. इस दौरान 2 भाई कार से कल्याणपुर जा रहे थे. इसी दौरान युवकों ने दोनों भाई को रोका और बदसलूकी की, जिसका विरोध किया तो सभी ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों भाइयों के सिर पर बोतल दे मारी.

इसे भी पढ़ें- जरा सावधान! UP के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई जगहों पर व्रजपात होने की आशंका, जानिए कहां बरसेंगे बदरा…

वहीं लोगों ने दोनों भाइयों को बदमाशों से बचाने की कोशिश भी, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी धमकाया. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का इलाज जारी है. वहीं मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. बाकी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी करने का दावा पुलिस कर रही है.