कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP में कानून के राज में ‘गुंडाराज’! सरकार के झूठे दावों और कानून व्यवस्था की खुली पोल, युवकों ने पुलिस वालों को पीटा, फाड़ी वर्दी

बता दें कि हादसा बिधनू के कठेरुआ गांव के पास घटी है. तीन बाइक सवार बाइक से घाटमपुर जा रहे थे. इसी दौरान डंपर ने पीछे से बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों सीएचसी भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जिंदगी की काल! पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद, अगले दिन युवक की मिली लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

वहीं गंभीर रूप से घायल बाप-बेटा धर्मराज और सुमित को हैलट रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.