कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं. पीएम ने मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है. पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो रेल के पूर्ण खंड और बीना-पनकी बहु-उत्पाद पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. वह साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-के) के 54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे. बीना-पनकी बहु-उत्पाद पाइपलाइन का संचालन भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा किया जाएगा.

यह 356 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी से निकलती है और कानपुर में पनकी डिपो में समाप्त होती है. यह 1,524 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई है. यह उत्तरी राज्यों से पेट्रोलियम उत्पादों की मांग को पूरा करेगी और इसकी क्षमता 35 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है.