कानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दी. घटना में ऑटो सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आस्था की आड़ में अश्लीलताः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

बता दें कि घटना चांदेताल गांव के मोड़ पर उस वक्त घटी, जब एक ऑटो सवारी लेकर ककवन से बिल्हौर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- कातिल ‘प्रिया’ की खूनी प्रेमकहानीः पहले की लवमैरिज, फिर गैरमर्द से लड़ा बैठी इश्क, नए के लिए पुराने प्यार को दी मौत, अब 4 साल बाद…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में मरने वालों की पहचान किसान रामशरण पाल (58) और एक 22 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.