कानपुर. बीते दिन नाले में गिरने से बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय नगर निगम की टीम के साथ अवैध निर्माण को तोड़वाने बूचड़खाना बजरिया पहुंची. जिसकी जानकारी मिलते ही सीमासऊ सीट से विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंची. जहां दोनों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान महापौर से नसीम सोलंकी ने एक हफ्ते की मोहलत मांगी. जिस पर महापौर ने कहा, बहू मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘Please ऐसा मत करो’…लाख मना करने पर भी नहीं माना पति, बीवी ने बनाई दूरी तो लगा ली फांसी, हैरान कर देगा पूरा मामला

बता दें कि बजरिया से वीआइपी रोड तक नाले के ऊपर बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. मामले की जानकारी जब विधायक नसीम सोलंकी की लगी तो मौके पर पहुंच गईं. नसीम सोलंकी ने कुछ समय देने की मांग की. इस दौरान महापौर ने हाथ जोड़ते हुए कहा, बेटा नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी. मैं गई थी वहां. सभी अवैध निर्माण गिरेंगे, तुमको खड़ा होना हो, तो खड़े हो जाओ और कहीं गलत लगता है, तो मुझे बताओ.

इसे भी पढ़ें- UP BREAKING: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भीड़ हुई बेकाबू, कई महिलाएं गिरकर नीचे दबीं, जताई जा रही बड़ी घटना की आशंका

महापौर की बात सुनते ही नसीम सोलंकी लौट गईं और फिर अवैध निर्माण को जमीदोज किया गया. इस दौरान महापौर ने अफसरों को नाले के दोनों तरफ 4 फीट दीवार और उसके ऊपर 10 फीट की जाली लगाने के भी निर्देश दिए.