कानपुर देहात. यूपी के 21 जिलों में बाढ़ से लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. ऐसे में प्रभावित इलाकों में लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने 11 मंत्रियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी क्रम में मंत्री संजय निषाद बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करके लोगों की समस्या सुनने पहुंचे थे. लोगों ने मंत्री निषाद को अपनी समस्या बताई. जिस पर मंत्री संजय निषाद का बेतुका बयान सामने आया. मंत्री ने कहा, गंगा मैया गंगा पुत्रों के पैर धुलने आती हैं, सीधे स्वर्ग जाओगे. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि मंत्री जी को मुसीबत में भी मजाक सूझ रहा है?

इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गयाः किशोरी गांव के लड़के के साथ कर रही थी बात, तभी पहुंचे 2 युवक और ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत, हैरान कर देगा पूरा मामला

बता दें कि मंत्री संजय निषाद भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के चपरघटा गांव, पथार गांव और आडन गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानने की कोशिश की. लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा, हमारे गांव में सीने तक पानी आ जाता है. जिस पर संजय निषाद ने कहा, गंगा मैया गंगा पुत्रों के पैर धुलने आती हैं, सीधे स्वर्ग जाओगे.

इसे भी पढ़ें- बाढ़ बनी जिंदगी का कालः गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त, डूबने से 3 की मौत, जानिए कैसे बची 2 की जान…

इतना ही नहीं इस दौरान एक महिला ने भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सेचान से घर में पानी घुसने की समस्या बताई. जिस पर जिलाध्यक्ष का भी बेतुका बयान सामने आया. रेणुका सेचान ने महिला से कहा, यमुना मइया रोज आप लोगों को दर्शन देने आती हैं. जिस पर ग्रामीणों ने भी करारा जवाब दिया और कह दिया कि फिर तो तुम भी यहीं आकर हम लोगों के साथ रहो और रोज दर्शन करो.