कानपुर. सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने अपनी जान को खतरा बताया है. साथ ही परिवार के लोगों को लेकर भी चिंता जाहिर की है. उनका आरोप है कि भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे राम का आशीर्वाद मिला है और अब…,’ विधायक नसीम सोलंकी का मिल्कीपुर सीट को लेकर बड़ा बयान

बता दें कि उपचुनाव से पहले नसीम सोलंकी ने एक मंदिर में माथा टेका था. जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने फोन करके नसीम सोलंकी को धमकाया था. इतना ही नहीं उसके बाद फिर से धीरज चड्ढा ने फोन कर बदसलूकी की और जूतों से मारने की बात कही थी. जिसके बाद महिला विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद भी विधायक को डर सता रहा है कि धीरज चड्ढा जेल से बाहर आते ही परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात

फोन कर जूता मारने की कही थी बात

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वे महिला विधायक नसीम सोलंकी के साथ फोन पर बदतमीजी करते सुने गए थे. इस दौरान भाजपा नेता नीरज चड्ढा ने जूतों से पीटने की धमकी भी दी थी. इतना ही नहीं इस बीच दोनों नेताओं के बीच काफी बहस हुई थी. भाजपा नेता ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को टोटी चोर भी कहा था.