कानपुर. मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपुचनाव होना है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सपा और भाजपा दोनों पार्टियां पूरा दमखम झोंकती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा विधायक नसीम सोलंकी का बड़ा बयान सामने आया है. नसीम सोलंकी ने कहा, मुझे राम का आशीर्वाद मिला है और अब सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भी राम का आशीर्वाद मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात
कानपुर की सीमासऊं सीट से विधायक नसीम सोलंकी ने कहा, राम को लाने का दावा करने वाले अयोध्या में जीत का दाव कर रहे थे, लेकिन भाजपा को अवधेश प्रसाद ने पटकनी दे दी. रामनगरी में राम ने अयोध्या प्रसाद को अपना आशीर्वाद दिया था. अब उनके बेटे मैदान में हैं. राम सबके साथ हैं. राम ने मुझे आशीर्वाद दिया, अब अजीत प्रसाद को ही राम का आशीर्वाद मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, जनता सब जानती है. जल्द ही वो सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए मिल्कीपुर जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- आखिरी मौका है… संपत्ति का ब्योरा न देने वाले पुलिस कर्मियों पर चलेगा हंटर, वेतन रोकने के साथ की जाएगी ये कार्रवाई
2022 में भाजपा को मिली थी हार
सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक