कानपुर. ठगी का एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां शातिर ठगों ने दर्जन भर लोगों को मोटा मुनाफा का झांसा देकर 1.58 करोड़ रुपए ठग लिए. उसके कंपनी बंद करके फरार हो गए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में घुसा प्रेमी, फिर जो हुआ…

बता दें कि पूरा मामला चकेरी का है. जहां ठगों ने शेयर ट्रेडिंग की एक कंपनी खोली. इस दौरान पीड़ित राजेश कुमार उत्तम की मुलाकात 2 युवको से हुई. दोनों ने खुद को कंपनी का संचालक बताकर निवेश करने की सलाह देते हुए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिखाया. फिर राजेश और कई लोगों ने 1.58 करोड़ रुपए निवेश कर दिए.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी सेना लोगों को डरा रही’, अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला, लगाए गंभीर आरोप, सियासी बवाल मचना तय!

वहीं कई दिन बीत जाने के बाद जब उन्हें उनका पैसा नहीं मिला तो उनको ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद मामला कोर्ट जा पहुंचा और कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर पुलिस को शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दिए. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है.