कानपुर. हैवानियत की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कानून के रखवाले ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर 14 साल की लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. काली करतूत को अंजाम देने के बाद लड़की को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार चल रहे दरोगा की पुलिस तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ये ‘डबल इंजन’ की सरकार है या ‘डबल ब्लंडर’, SIR के बाद अखिलेश यादव ने मतदाता सूची पर उठाए सवाल, 3 करोड़ वोटर गायब होने के आरोप

बता दें कि पूरा मामला सचेड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक किशोरी शौच के लिए घर से बाहर निकली हुई थी. इसी दौरान भीमसेन चौकी के इंचार्ज और उसके दोस्त ने मिलकर किशोरी को घसीट कर कार में बैठा लिया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद दरिंदों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ रेप किया. इतना ही नहीं दरिंदों ने किशोरी को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो उसको जान से मार देंगे. जिसके बाद दरिंदे अचेत अवस्था में किशोरी को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘UP में सपा की सरकार बनने जा रही’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- भाजपा घबराई हुई है, कोई चाल नहीं करेगी काम

वहीं घटना के बाद पीड़िता ने पूरे घटना की जानकारी अपने भाई को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता का भाई आरोपी दारोगा और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा. जहां मौजूद पुलिस वालों ने केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई. केस न दर्ज करने वाले थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस आरोपी दारोगा को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की बात कह रही है.