कानपुर. यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सिपाही ने महिला के साथ छेड़खानी की. इतना ही नहीं सिपाही ने पीछा कर अभद्रता की और नंबर मांगा. जिसके बाद महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसको सबक सिखाया. पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- नदी निगल गई कई जिंदगियां! ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 22 लोग लापता, 4 ने ऐसे बचाई अपनी जान…
बता दें कि पूरा मामला गोल चौराहा के पास का है. जहां एक महिला स्टांप पेपर लेने गई थी. इसी दौरान सिपाही पहुंचा और छेड़खानी करते हुए रोकने की कोशिश की. इस दौरान उसने नंबर भी मांगा. जब उसने देने से इंकार किया तो पीछा कर गंदी-गंदी बातें कही. जिसके बाद महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने सिपाही का कॉलर पकड़ा और उसे गुरुदेव चौकी घसीटते हुए ले गई. पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत से सामनाः तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर, 8 महिला खिलाड़ी समेत 9 घायल, 4 की हालत नाजुक
वहीं मामले को बढ़ता देख पुलिस वालों ने दबाने की कोशिश की और पीड़िता पर समझौता करने का दबाव भी बनाया. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मौके पर पहुंचे और आरोप को सही बताते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करने के भी निर्देश दिए. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

