कानपुर. एक ओर प्रदेश के मुखिया बेहतर कानून व्यवस्था की बात करते ठकते नहीं. वहीं दूसरी उनकी पुलिस कानून के नाम पर लोगों पर जुल्म ढाते नहीं थकती. यूपी पुलिस को मानों लोगों को पीटने का लाइसेंस दिया गया है. आए दिन यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक चौकी इंचार्ज ने वर्दी के नशे में ओवर स्पीड बाइक चलाने पर छात्र को बेरहमी से पीटता नजर आया. चौकी इंचार्ज छात्र के साथ ऐसे पेश आया, जैसे छात्र कोई बड़ा अपराधी है. छात्र को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- अगर यही ‘सुशासन’ है, तो जंगलराज किसे कहेंगे? चोरी के शक में 2 हत्या को लेकर कांग्रेस का हमला, सरकार को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
बता दें कि पूरा मामला किदवई नगर चौकी क्षेत्र का है. जहां एक छात्र को ओवरस्पीड बाइक चलाने को लेकर छात्र को पुलिस ने रोका और बाइक को जब्त कर लिया. इस दौरान छात्र ने बाइक को जब्त करने को लेकर सवाल किया तो चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने भड़कते हुए छात्र के साथ गाली-गलौज किया और लात-घूसों की बारिश कर दी. इस दौरान चौकी इंचार्ज ने छात्र से कहा कि मार-मार के बेहोश कर दूंगा, मुझे किसी का डर नहीं है.
इसे भी पढ़ें- वो एक मुर्गी चोर-बकरी चोर…अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया…
वहीं पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो चौकी इंचार्ज मूछों पर ताव देता दिखाई दिया. इस दौरान छात्र कहता सुना गया कि आप इस तरह से घसीट नहीं सकते. जिस पर एक थप्पड़ मारा और पेट में लात मारी औऱ कहा कि 4 दिन के लड़के सिखाने चले हैं. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी साउथ ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और जांच करने के निर्देश दिए. बार-बार पुलिस का ऐसा रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है. सवाल ये कि लोग अपनी समस्या को लेकर पुलिस के पास पहुंचते, क्या पुलिस ही अब उनके लिए मुसीबत खड़ा करेगी? अगर पुलिस लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो गुंडे और वर्दीधारी में क्या अंतर रह जाएगे?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें