कानपुर. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि लखनऊ की टीम ने शहर के 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई की. छापमार कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने 7.5 करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद की है. टीम ने अग्रवाल ब्रदर्स के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है. ये फर्म कई सालों से नशे का काला कारोबार कर रहे थे. जांच टीम ने 5 गोदाम सील किए हैं. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ घूम रही जरा संभलकर रहना! बाघ ने किसान को बनाया शिकार, खूनी मंजर देख सहम उठे ग्रामीण, खौफ में जी रहे लोग
बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कुछ फर्मों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अग्रवाल ब्रदर्स नाम के फर्म में कोडीन युक्त सिरप, ट्रामाडोल टैबलेट और एक्सपायरी दवाएं बरामद की. जब फर्म के मालिक से वैध कागज मांगा गया तो नहीं दिखा सके. जांच में ये बात भी सामने आई है कि इस काले कारोबार में अग्रवाल ब्रदर्स के मालिक विनोद अग्रवाल के साथ उनका बेटा शिवम अग्रवाल और बेटे का दोस्त अनमोल गुप्ता भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता का नशा है क्या नेता जी! बीजेपी विधायक बाबूराम की स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा मारी टक्कर, माफी मांगने की बजाय वसूली का बनाया दबाव, फिर…
जांच में पता चला है कि विनोद अग्रवाल के बेटे शिवम अग्रवाल की मेडिसिना नाम की फर्म है. वहीं शिवम के दोस्त अनमोल गुप्ता के नाम पर वेदांश फर्म है, जिसके जरिए नशे के कारोबार को धड़ल्ले से किया जा रहा था. विनोद अग्रवाल ने हिमाचल की लेबोरेट कंपनी से नशीली सिरप मंगाई थी. दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

