कानपुर. एक लुटेरे ने बैंक लूटने की नाकाम कोशिश की है. इस दौरान लुटेरा लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से बैंक पहुंचा. जहां उसने गार्ड, कैशियर और ब्रांच मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, उसके बाद चोर को बैंक कर्मचारियों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया. घायल बैंक कर्मियों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- चाचा नहीं, ‘चंडाल’ है ये: दरिंदे ने पहले 5 साल की भतीजी का किया रेप, फिर उसके बाद जो किया जानकर कांप उठेगी रूह…

बता दें कि पूरी घटना घाटमपुर के पतारा कस्बा स्थित SBI बैंक की है. जहां एक युवक हाथ में तमंचा और चाकू लेकर घुसा. इस दौरान बैंक के गार्ड ने उसे रोका तो उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसे देख बैंक के कैशियर और मैनेजर बीच-बचाव करने पहुंचे. इस दौरान चोर ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से तीनों घायल हो गए. हालांकि, हमले के बाद भी बैंकल कर्मचारियों ने चोर को लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांध दिया.

इसे भी पढ़ें- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल

वहीं लुटेरे को बांधने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जैसे ही जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.