कानपुर। UP Scammer became victim of fraud: आज के डिजिटल युग में जालसाज बेहद शातिर हो गए हैं। लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक स्कैमर का पाला यूपी के लड़के से पड़ गया। युवक ने ऐसा जाल बुना कि ठग खुद उसकी बातों में आ गया और उसे 10 हजार रुपए भेज दिए। जब उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद ठग उस युवक से अपने पैसे वापस मांगने के लिए गुहार लगाता रहा।

CBI अधिकारी बनकर किया कॉल

दरअसल, पूरा मामला कानपुर का है जहां भूपेंद्र नाम के शख्स को जालसाज ने CBI अधिकारी बनकर कॉल किया। ठग ने कहा कि उसका अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। अगर उसने केस बंद न करने के लिए 16 हजार रुपए नहीं दिए तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

युवक ने डरने का बनाया बहाना और ठग से ट्रांसफर करा ली रकम

युवक ने बिना डरे उससे बात की तो उसे कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद उसने घबराने का नाटक करते हुए ठग से कहा, ” प्लीज मेरी मां को मत बताना, नहीं तो मैं बड़ी मुसीबत में पड़ जाऊंगा।” भूपेंद्र ने एक कहानी गढ़ते हुए कहा कि उसकी सोने की चेन गिरवी रखी है। उसे वापस पाने के लिए 3,000 रुपए चाहिए। जिसके पैसे मिलते ही वह उसे दे देगा। स्कैमर ने झांसे में आकर भूपेंद्र को पैसे ट्रांसफर कर दिए।

गोल्ड चेन की झूठी कहानी में फंसकर जालसाज ने दोबारा भेज दिए पैसे

कुछ दिनों बाद, स्कैमर ने फिर से फोन किया और पैसों की मांग की। इस बार भूपेंद्र ने एक और कहानी सुनाई और कहा कि जौहरी ने भूपेंद्र की नाबालिग स्थिति का हवाला देते हुए चेन देने से मना कर दिया था। उसने स्कैमर से मदद मांगी और कहा कि मेरा पिता बनकर ज्वेलर से बात कर ले। ठग उसकी बातों में आ गया और उसका पिता बनकर बात करने को राजी हो गया। भूपेंद्र के दोस्त ने जौहरी बनकर ठग से बात की और कहा कि चेन छुड़ाने के लिए उसे 4,480 रुपये एक्स्ट्रा भेजना होगा। जालसाज उनके बुने जाल में एक बार फिर फंस गया और पैसे उसे ट्रांसफर कर दिए।

भूपेंद्र ने फिर गढ़ी गोल्ड लोन की नई कहानी

स्कैमर ने पैसों के लालच में अगले दिन फिर भूपेंद्र को कॉल किया तो उसने इस बार गोल्ड लोन की झूठी कहानी बना दी। उसने कहा कि चेन गिरवी रखकर 1 लाख 10 हजार रुपए का लोन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए 3,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। उन्होंने स्कैमर को विश्वास में ले लिया और एक बार फिर पैसे ट्रांसफर करा लिए। 

ठगी का शिकार होने पर स्कैमर करने लगा पैसे वापस करने की विनती

स्कैमर को जब एहसास हुआ कि जिसे वह ठगना चाह रहा था, उस शख्स ने ही उसे ठग लिया तो जालसाज ने माथा पकड़ लिया। वह पैसे वापस करने की विनती करने लगा। ठग ने कहा, “तुमने मेरे साथ गलत किया है. कृपया मेरे पैसे वापस करो।” इसके बाद भूपेंद्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी  और कहा  कि स्कैमर से ली गई रकम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H