कानपुर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शुभम की पत्नी ऐशन्या कांग्रेस नेता को देखकर रोने लगी. इस दौरान राहुल ने उन्हें गले लगाया और ढांढस बांधा. शुभम के पिता और उनके परिजन राहुल को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए. इस दौरान पत्नी ने रोते हुए राहुल गांधी से कहा, मेरे पति ऐसे गुमनाम की मौत नहीं मर सकते. उन्हें शहीद का दर्जा दिलाया जाए. जिस पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से लोकसभा में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये क्या मजाक है! एक ही कमरे में चल रही 1 से 5 तक की कक्षाएं, हेडमास्टर महीनों से गायब, कागजों में दम तोड़ रहे ‘बाबा’ के दावे?

राहुल को देख रो पड़ी शुभम की पत्नी

शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल गांधी को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में रोते हुए सबकुछ बताया. उन्होंने कहा कि हर जगह अच्छी सुरक्षा व्यवस्था थी लेकिन पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी. आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी. ऐशन्या ने बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2.25 को हम लोग लंच कर रहे थे. इसी दौरान समान्य कपड़ों में आतंकी आया और उसने हमसे पूछा कि हिंंदू हो या फिर मुसलमान ? जब हमने हिंदू कहा तो उसने 5 सेकंड में ही पति को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें- बैकफुट पर नेता जी! बाबा साहेब के साथ वाली तस्वीर पर अखिलेश यादव ने मानी गलती, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?

आतंकियों ने 45 मिनट तक खून खराबा किया

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह कितनी देर तक चला, जिसका जवाब देते हुए ऐशन्या ने कहा कि आतंकियों ने करीब 45 मिनट तक खून खराबा किया और लोगों से उनका नाम पूछ-पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा. आतंकियों को टारगेट दिया गया था कि पत्नी के सामने पति की हत्या करनी है. वे महिलाओं से कह रहे थे कि जाकर अपनी सरकार को बताओ. मैं तुम्हारे पति को मार रहा हूं, लेकिन तुमको नहीं मारूंगा.