कानपुर. एसएनके पान मसाला समूह से जुड़े कारोबारियों के यहां चौथे भी IT की छापेमारी जारी है. जांच में ये बात सामने आई है कि कारोबारी नवीन कुरेले ने अपने नौकरों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खरीदी है. साथ ही 106 बोगस कंपनियों के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपये की हेराफेरी की.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हड़कंपः श्रद्धालुओं से सवार 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, मची चीख-पुकार, 14 घायल, 7 की…

बता दें कि एसएनके पान मसाला समूह के खिलाफ बुधवार से आयकर विभाग टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं. अब तक एसएनके पान मसाला समूह के मालिक नवीन कुरेले के फैक्ट्री, ऑफिस और घर समेत प्रदेश भर में 40 से ऊपर ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है.

इसे भी पढ़ें- नेपाल से आई नशे की खेपः 2 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे धराए दोनों शातिर

जानकारी के अनुसार, कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, गोवा के साथ दक्षिण भारत में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. एसएनके पान मसाला समूह कई शहरों मे होटल खोलने पर काम कर रहा था. पिछले साल अक्टूबर में भी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों ने कार्रवाई की थी.