कानपुर. एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां कलयुगी बेटे ने अपने बीमार पिता के साथ बदसलूकी की. युवक ने पिता का कॉलर पकड़ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. इस दौरान उसने कहा, आराम से मर जाओ और संपत्ति मेरे हवाले कर दो. उसके बाद पिता ने बेटे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- हवस की खौफनाक दास्तांः हर रोज पति जानवरों की तरह बनाता था अप्राकृतिक संबंध, VIDEO बनाकर…

बता दें कि पूरा मामला तिलकनगर का है. जहां ट्रांसपोर्टर सुभाष चंद्र गुप्ता का बेटा आशीष पहुंचा और अपना लोन चुकाने के लिए ऑफिस के कागजात मांगे. जब उन्होंने देने से इंकार किया तो उसने कैंसर पीड़ित पिता के कॉलर में हाथ डाल दिया और जमकर गाली देते हुए पीटा और जान से मारने की बात कही. साथ ही यह भी कहा, संपत्ति मेरे हवाले करके आऱाम से मर जाओ, लेकिन समझ नहीं आ रहा आपको.

इसे भी पढ़ें- ‘… हुआ तो CM योगी होंगे जिम्मेदार,’ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, सासंद रामजी लाल को लेकर कही ये बात…

बात यहीं खत्म नहीं हुई घटना के 2 दिन बाद फिर से एक गाड़ी में 6 लोग उनके घर पहुंचे. सभी के हाथ में बंदूक थी. इस दौरान सभी ने धमकाया और कहा कि घर में हम कब्जा कर लेंगे. उसके बाद कई अहम दस्तावेज उठाकर ले गए. जिसके बाद पिता ने बेटे समेत 7 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.