कानपुर. भाजपा सरकार जुबान और कागजों में विकास की गंगा बहाती है, लेकिन हकीकत भयावह है. विकास को ‘विकास’ का बेसब्री से इंतजार है. खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. शहर की सड़कों में हुए गड्ढों में हर रोज कोई न कोई गिर रहा है. लेकिन लोगों की चीख नेताओं के कानों तक नहीं पहुंच रही है. ऐसे में एक युवक ने अपनी बेटी के चोटिल होने पर खस्ताहाल सड़क को बनवाने के लिए अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, जो चर्चा का विषय बन गय़ा है. युवक ने सड़क हुए गड्ढे में लेटकर सरकार से सड़क बनवाने की मांग की है. युवक का आरोॉप है कि भाजपा सांसद, विधायक और मंत्री से कई बार मांग की है, लेकिन किसी के कान में जू नहीं डोली.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार ‘लंगड़ी’ या सिस्टम! 5 साल से दिव्यांग पेंशन के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा दिव्यांग, अधिकारी देते हैं बहाना, नेता जी यही है आपका ‘सुशासन’?
बता दें कि राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी बनपुरवा तक सड़क खस्ताहाल है. शीलू दुबे नाम के शख्स की बेटी स्कूल जाते वक्त पानी भरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने सड़क को बनवाने के लिए भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री और नेताओं से गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई. ऐसे में शीलू दुबे ने सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. शीलू जर्जर सड़क में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में चटाई और तकिया ले जाकर लेट गए. इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क पर लेटने की वजह बताई तो लोगों ने उनकी मांग का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें- माननीय सांसद जी लापता हैं… खोजकर लाने वाले को दिया जाएगा पूरे 150 रुपए का इनाम, आखिर जनता ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?
वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान शीलू ने भारत माता जय के नारे लगाते हुए सरकार के मंत्री, विधायकों, संसद, पार्षद और अधिकारियों से सड़क बनवाने का आग्रह करते हुए कहा, प्लीज सड़क बनवा दी जाए. यहां से रोज स्कूल जाने के लिए सैकड़ों बच्चे गुजरते हैं. कोई साइकिल से तो कोई वाहन से. बच्चे सड़क में हुए गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. उसके बाद भी अधिकारी नींद में हैं. शायद प्रदर्शन देखकर अधिकारियों की आंखें खुल जाए और सड़क बनवा दें. साथ ही यह भी कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए सीएम योगी को मैसेज देकर बताना चाहते हैं कि उनके नेता आखिर कितना एक्टिव हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें