कानपुर. सड़क पार करते हुए, गाड़ी चलाते वक्त औऱ कई अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग ईयरफोन लगाकर घूमते हुए दिख जाते हैं. जिसकी वजह से कई बार हादसे भी हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां ईयरफोन लगाना दो मजदूरों को इतना भारी पड़ गया. दोनों की घटना में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘क्या चाहता है तू… पिटेगा या जाएगा?’, विधायक के PRO की गुंडई, जेसीबी चालक हड़काते हुए दी धमकी, VIDEO वायरल

बता दें कि कानपुर में बने रेलवे स्टेशन के पास प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की जान चली गई है. दोनों मजदूर घटना के वक्त कानों में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे. जिससे उनको ट्रेन के आने की जानकारी नहीं हुई और दोनों को ट्रेन ने अपने चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘बहुत उड़ लिए हो अब’…पाकिस्तानी नंबर से SP सांसद को मिली धमकी, सिफारिश के बाद केस दर्ज करने का आरोप

जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर गौरीगंज के आंधी गांव में निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टिन शेड लगाने जा रहे थे. इसी दौरान ये भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना में मरने वालों की पहचान प्रमोद यादव निवासी सीतापुर और रोहित विश्वकर्मा निवासी लखीमपुर के रूप में हुई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक