कानपुर. 2 दोस्त अपने घर से सही सलामत निकले थे, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो दिन उनके जिंदगी का आखिरी दिन होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. दोनों को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘लोकतंत्र का चीरहरण’! कहीं एक घर में 4271 तो कहीं एक घर में 243 मतदाताओं का नाम दर्ज, आखिर किसके इशारे में वोटर लिस्ट में हुआ खेला?
बता दें कि घटना सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव के पास उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त बाइक पर सवार होकर कैंथा गांव से अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दोनों दोस्तों को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- स्कूटी, धमाका और मौत का तांडवः बेटे-बहू के सामने जिंदा जले बुजुर्ग दंपति, जानिए एक बैटरी कैसे बनी परिवार के बर्बादी की वजह…
वहीं हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों की लाश का लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. दोनों मृतकों की पहचान सुघर पाल (36) और इरफान (32) के रूप में हुई है. पुलिस फरार डीसीएम चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें