कानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से खड़े ट्रक में जा भिड़ा. हादस में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना में 2 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- होश में नहीं है UP पुलिस! स्कूटी का कटा 20 लाख 74 हजार का चालान, पोल खुली तो की लीपापोती, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
बता दें कि घटना पनकी थाना क्षेत्र में कानपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ए टू जेड प्लांट के सामने घटनी है. जहां एक खराब ट्रक खड़ा था. इसी दौरान एक ट्रक पीछे से आया और जा भिड़ा. हादसे में खराब हुए ट्रक के खलासी और ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में ठोकर मारने वाले ट्रक का चालक और खलासी घायल हुए है.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे फोटो को सीने से यार…’, सिपाही ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, लुटाए पैसे, VIDEO वायरल
वहीं हादसा होता देख मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा. इलाज के बाद पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में मरने वालों की पहचान शमशाद (24) और शालू (30) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

