उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू को सीएम योगी ने सूबे के कुछ जिलों को छोड़कर हटाने का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार ने कुछ पाबन्दियों के साथ कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है. सरकार ने 2 दिन की साप्ताहिक बन्दी और नाइट कर्फ्यू के साथ प्रदेश के कुछ जिलों को खोलने को निर्णय लिया है. इसी के चलते 1 जून से जनपद कानपुर देहात अनलॉक होने जा रहा है. इसी को लेकर कानपुर देहात के प्रबुद्ध जनों से लेकर व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है. वहीं डॉक्टरों से लेकर अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है.

व्यापारियों और प्रबुद्धजनों ने अनलॉक होने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रबुद्धजनों की माने तो अनलॉक करने का फैसला सरकार ने जनता को हो रही समस्या को लेकर किया है. जितेंद्र सिंह गुड्डन ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है. साथ ही सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए. ताकि कोरोना से उनका परिवार, समाज और जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश सुरक्षित हो सके.

महेश अग्रवाल, पीयूष कौशल और रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारियों की समस्या को लेकर सरकार ने अनलॉक का फैसला किया है. लेकिन अब सभी व्यापारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्वयं और अपने दुकानों में आने वाले ग्राहकों से कोविड की गाइड लाइन का पूरी तरह कराए. साथ ही अनलॉक के दौरान बिना वजह घर के बाहर न निकलने की बात कही. साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगवाने की भी बात कही.

वहीं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अनलॉक के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की अपील की है. साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील लोगों से की है. वरिष्ठ डॉक्टरों की माने तो सरकार ने कोविड के घटते मामलों को देखते हुए अनलॉक करने का फैसला लिया है. लेकिन अब हम सब को जिम्मेदार निभानी होगी. डॉ० प्रशांत राजावत ने कहा कि बिना आवश्यक कार्य के बेवजह घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी है. साथ ही खासी, जुखाम या फिर बुखार के लक्षण होने पर डॉक्टरों से सलाह लेने की भी बात कही.  डॉ० अमित कटियार ने मास्क लगाकर और 2 गज की दूरी का पालन करते हुए बाहर निकलने की सलाह दी है और कोरोना वैक्सीन लगवा कर कोरोना को हराने की अपील भी की.

इसे भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर मकान गिरा, हादसे में 2 मजदूरों की मौत, 6 घायल

वहीं जिले के अधिकारियों ने भी अनलॉक के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही. साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और 2 गज की दूरी का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने की बात कही. यहीं 1 जून से शुरू हो रहे 18 से 45 तक के लोगो के लिए वैक्सिनेशन अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और कोरोना की वैक्सीन लगवा कर देश से कोरोना को भगाने की भी अपील की है. साथ ही बताया कि जनपद के सभी 18 से ऊपर वाले मीडिया कर्मियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को 1 जून से महाअभियान चलाकर वैक्सिनेशन किया जाएगा. जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है. सभी वैक्सिनेशन स्थलों में 2 चरणों मे वैक्सिनेशन किया जाएगा. पहले चरण में 18 से 44 वर्ष के 50 लोगो का और दूसरे चरण में 45 से ऊपर के 50 लोगो का वैक्सिनेशन किया जाएगा. दोनों चरणों मे प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी.

Read more – India Reports 1.27 Lakh New Coronavirus Infections; 2,781 COVID-Linked Deaths Observed