कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था, लेकिन यह मुलाकात उसे भारी पड़ गई.

युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सुकून से चाऊमीन का मजा ले रहा था, लेकिन सीन तब पलटा जब उसकी मां की नजर उन पर पड़ गई. मां ने गुस्से में आकर बेटे की बीच बाजार में ऐसी धुनाई की कि लोग समझ नहीं पाए कि चाऊमीन गरम थी या माहौल.

युवक की मां ने जब उसे लड़की के साथ देखा, तो गुस्से में आकर बीच सड़क पर ही बेटे की जमकर पिटाई कर दी. मामला कानपुर के एक प्रमुख बाजार क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें: झूठे आरोप और तालिबानी सजाः छेड़खानी के आरोप में लड़के को खंभे में बांधा, कपड़े उतरवाकर बरसाए लात-घूंसे, फिर जांच में जो पता चला…

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मां ने न सिर्फ बेटे को पीटा, बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड को भी नहीं बख्शा. लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. घटना के बाद से लड़का और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों नज़र नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: एक और ‘मुस्कान’ का खूनी प्लानः आशिक के साथ मौज करते पकड़ी गई पत्नी, फिर पति का जो हश्र कराया जानकर दहल उठेगा दिल