कानपुर. ये कहानी शौहर, बेगम और वो की है. जिसमें एक बच्चे की मां पर आशिकी का भूत इस कदर चढ़ा कि आशिक के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दी. इसके बाद पुलिस से बटने के लिए पति की जेब में सेक्सवर्धक टैबलेट डाल दी. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को भी यही लगा कि सेक्सवर्धक टैबलेट लेने की वजह से उसकी मौत हुई है. ऐसे में लाश का पीएम कराने के बाद दफना दिया गया. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची तो उसे देख उनके भी होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और हवस का खेलः बंद कमरे में ऐश कर रहे थे युवक-युवतियां, आ धमकी पुलिस और फिर…

बता दें कि पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है. जहां आबिद अली नाम का सख्स अपनी पत्नी शबाना और एक बच्चे के साथ रहता था. युवक की पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके पति की सेक्सवर्धक दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो युवक की जेब में 8 सेक्स वर्धक कैप्सूल के रैपर मिले. जिसे देख पुलिस को भी यही लगा कि उसकी मौत दवा के ओवरडोज से हुई है.

इसे भी पढ़ें- ट्रोल होने के बाद हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए वापस जाएंगी या फिर रुकेंगी?

वहीं घटना के बाद शबाना के भाई सलीम ने हत्या की आशंका जताते हुए PM कराने की मांग की. सलीम को शक था कि उसकी बहन ने ही हत्या कराई है. जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाया और लाश को दफना दी गई. अगले दिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जब पुलिस तक पहुंची तो पता चला कि आबिद अली की मौत सेक्सवर्धक दवा से नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या की गई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘केंद्र सरकार को वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड का करना चाहिए गठन,’ मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान

उसके बाद पुलिस ने शबाना और उसके आशिक रेहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान शबाना ने बताया कि वारदात की रात पति आबिद के सोने के बाद आशिक रेहान और उसके दोस्त विकास को घर में बुलाया था. उसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं रेहान का दोस्त अब भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.