कानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी. उसके बाद बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक घसीटता ले गया. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
बता दें कि पूरा मामला बर्रा थानाक्षेत्र में उस वक्त घटी, जब बाइक सवार दंपत्ति शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सचान गेस्ट हाउस चौराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से महिला बाइक से नीचे गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…
वहीं टक्कर लगने के बाद बाइक का हैंडल ट्रक में फंस गया. जिसके बाद बाइक 100 मीटर तक घसीटते चली गई. हादसा होता देख राहगीरों ने ट्रक का पीछा किया. जिसके बाद चालक ट्रक को खड़ा करके मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं महिला की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान शिल्पी के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें