कानपुर. प्यार, हवस और हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला सिपाही ने अपने मंगेतर पर शादी का झांसा देकर रेप, गर्भपात और 15 लाख की ठगी का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने मंगेतर और उसकी दरोगा मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- खून से लाल हुई काली सड़कः अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की बिछी लाश, जानिए कब कहां और किसकी आई मौत

बता दें कि पूरा मामला चकेरी थाने का है. जहां महिला सिपाही ने अपने मंगेतर और उसकी दरोगा मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला सिपाही का आरोप है कि इस साल मार्च महीने में लखनऊ स्थित स्थानीय अभिसूचना मुख्यालय में तैनात महिला दरोगा अनीता यादव ने उन्हें फोन कर अपने बेटे नवनीत यादव से शादी करने का प्रस्ताव रखा. उसके बाद महिला दरोगा ने अपने घर बुलाकर बेटे से मुलाकात कराई. उसके बाद वह शादी के झांसे में फंस गई.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी के ‘बलात्कारी’ नेता: भाजपा नेत्री ने भाजपा नेताओं पर लगाया था गैंगरेप का आरोप, 1 दरिंदा हुआ गिरफ्तार, ये है ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की पूरी कहानी…

जब बात आगे बढ़ गई तो महिला सिपाही महिला दरोगा के घर जाने लगी. इस दौरान महिला दरोगा के बेटे और महिला सिपाही के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. जिसका फोटो और वीडियो उसने बना लिया. इस दौरान सिपाही 2 बार गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराया. महिला सिपाही के मंगेतर ने बैंक से उसके नाम से लोन भी निकलवाया और उसे हड़प कर लिया. फिर आरोपी ने जुलाई में उसके साथ सगाई की और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब पीड़िता ने मामले की शिकायत डीसीपी से की है.