कानपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां प्याज से लटा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों के ऊपर पलट गया. हादसे में चालक और 2 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- अन्नदाताओं के साथ अन्याय! गढ़ई नदी किसानों के लिए बनी अभिशाप, हर साल डूब रही हजारों एकड़ खेती, कब जागेंगे जिम्मेदार?
बता दें कि घटना उरई में एट थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम जखोली के पास उस वक्त घटी, जब एक ट्रक प्याज लादकर कानपुर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े लोगों के ऊपर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक, माया देवी औऱ लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हुए.
इसे भी पढ़ें- मौत का मेलाः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, चाचा-भतीजा लड़ रहे जिंदगी की जंग
वहीं घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. ट्रक को पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें


