कानपुर. अब जीने की इच्छा नहीं है…ये बात एक युवक ने अपने भाई को फोन करके दी. जिसकी बात सुनते ही भाई के होश उड़ गए. जिसके बाद उसको बहुत समझाया, लेकिन युवक ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- साहब…बेटा मेरी हत्या कर सकता है! थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने की शिकायत, पुलिस को बताई चौंका देने वाली वजह
बता दें कि पूरा मामला किदवईनगर थानाक्षेत्र का है. जहां अभिषेक सिंह नाम का युवक एक मकान में किराए पर रह रहा था. शिवम डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. जिसने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना को लेकर मृतक के भाई का कहना है कि वह काफी दिनों से तनाव में लग रहा था, लेकिन उसने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी.
इसे भी पढ़ें- वाह गुरू! गजबे कर दिया… दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, आधुनिक जमाने में दिखा परंपरा का अद्भुत नजारा, VIDEO वायरल
मृतक के भाई ने ये भी बताया कि उसने खौफनाक कदम उठाने से पहले ताऊ के बेटे को फोन करके कहा था कि जीने की इच्छा नही हैं अब. जिसकी बात सुनकर ताऊ के बेटे ने समझाया था कि ये सब सही नहीं है. लेकिन उसके बाद उसने अपने कमरे में जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौत के पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें