कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक युवक को ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाओ! प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे इंद्रदेव, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां होगी बारिश…

बता दें कि नरौरा गांव की है. जहां रहने वाला सुभाष कुमार (25) खेत की निगरानी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान नरौरा मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. हादसे में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल घायल सुभाष को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कुछ देर बाहर और 30 लाख गायब! Blinkit और Swiggy की ड्रेस पहनकर आए दो लुटेरे, ज्वेलर्स की दुकान पर साफ कर दिया हाथ

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक के परिजनों ने शिकायत नहीं किया है.