कानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और फिर बात करते हुए कैंची से गला काटकर जान दे दी. नजारा देख पत्नी की चीख निकल पड़ी. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- परीक्षा से पहले जिंदगी ‘फेल’: एग्जाम देने जा रहे थे 2 भाई, रास्ते में एक को निगल गई मौत, इस हाल में मिला दूसरा…

बता दें कि नौबस्ता हनुमंत विहार में रहने वाले दिनेश की शादी 2023 में फतेहपुर की राधा से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद उसने परिवार से अलग रहने की बात कही. राधा की बात मानकर दिनेश ने घर किराए पर लिया और कुछ महीने दोनों ने साथ बिताए. उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और राधा मायके चली गई. जिसे लेकर दिनेश काफी परेशान चल रहा था. इसी वजह से उसने पत्नी को फोन किया और कैंची से पहले गला काट लिया. जिससे युवक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- याद रखी जाएगी मोहब्बत की ये कहानीः 8 महीने से घायल पड़ा है प्रेमी, प्रेमिका ने अस्पताल पहुंचकर रचाई शादी, फिर घरवालों ने…

दिनेश के परिजनों का आरोप है कि बहू बेटे को पीटती थी. साथ ही उसने धमकी दी थी कि बेटे से मिलना है तो मिल लो. क्योंकि बेटे का चेहरा दोबारा नहीं देखने को मिलेगा. वह उसको जल्द ही जेल भेजवा देगी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.