विक्रम मिश्र, लखनऊ. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में होटल में हुई हत्या की घटना लोगबाग भुला भी नहीं पाए थे कि अब कानपुर जिले के फजलगंज क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव होटल माउंटेन के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसीपी स्वरूपनगर आईपी सिंह सहित कई पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, होटल में एक युवक और युवती ठहरे थे. युवक मौके से फरार है. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- लगता है लड़ाई लंबी चलेगी! मौत को लेकर रडार में मंत्री जी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से अखिलेश यादव ने पूछे तीखे सवाल
बता दें कि कानपुर जिले के फजलगंज क्षेत्र स्थित होटल माउंटेन के कमरे में करीब 32 वर्षीय युवती का शव मिला. एसीपी स्वरूपनगर आईपी सिंह के मुताबिक, जांच पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि होटल माउंटेन में एक युवक और युवती फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर ठहरे थे.
इसे भी पढ़ें- हां जी… आ गई राहत की खबरः गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में होगी बारिश, चलेगी 40-50 किमी. की रफ्तार से हवा
उन्होंने बताया कि युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लिहाजा इस मामले में गहनता से छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है युवती के साथ कौन युवक ठहरा था, उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवती कानपुर क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें