कानपुर. यूपी में कानून का डर बदमाशों में खत्म हो चुका है. आम आदमी तो छोड़िए पुलिस भी सेफ नहीं है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है. आलम ये है कि कार खड़ी कर नशेबाजी कर रहे युवकों को हुड़दंगई करने से रोका तो बदमाशों ने चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज कर मारपीट की. इतना ही नहीं वर्दी भी फाड़ दी. इस घटना ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रखी दी है. अब लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या भाजपा सरकार इसी कानून व्यवस्था की बात करती है?
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर ‘यमराज’ से सामना! यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पलटी, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 30 लोग…
बता दें कि केसा चौराहे के पास 1 दर्जन से अधिक युवक बीच सड़क पर कार खड़ी करके बर्थडे मना रहे थे. इस दौरान युवक हाथ में गिलास लिए नशा भी कर रहे थे. इसी दौरान रतनपुर चौकी प्रभारी बॉबी कुमार दरोगा रामबाबू के साथ गश्त करते हुए मौके पर पहुंचे. जिसका पुलिस वालों ने विरोध किया तो युवकों ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिनके साथ भी मारपीट की गई. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी. उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- मौत को छूकर टक से वापस… हाइवे पर चलते-चलते सुलग उठी कार, मचा हड़कंप, फिर कार सवार 2 लोगों की ऐसे बची जान…
मारपीट में चौकी प्रभारी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, घटना के बाद कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि कानून का राज नहीं मानों ‘गुंडाराज’ चल रहा है! पुलिस वालों के साथ जब ऐसी घटना हो रही हैं तो आम आदमी कैसे सेफ रहेगा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक