चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी तहसील में तैनात कानूनगो ओम प्रकाश सिंह को एंटी करप्शन टीम बांदा ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने हकबंदी कराने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत की थी, जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
चकबंदी के लिए मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है है कि लंबे समय से पीड़ित ग्रामीण अपने राजस्व संबंधित कार्य के लिए कानूनगो के चक्कर काट रहा था। कानूनगो ओम प्रकाश सिंह ने पीड़ित से चकबंदी की प्रक्रिया के लिए सीधे-सीधी पांच हजार रूपए की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टी ने किसान को प्लान समझाया और पैसे देकर भेज दिया।
READ MORE: गाज़ियाबाद में CM योगी ने किया भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापना का शुभारंभ, इस शहर का नाम बदलने का किया ऐलान
अधिकारियों में मचा हड़कंप
पीड़ित ने जैसे ही कानूनगो ओम प्रकाश सिंह को पैसे दिए एंटी करप्शन टीम ने तुरंत उसे अरेस्ट कर लिया। ज्ञात हो किि तकरीबन एक माह पहले ही एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में तैनात एक बाबू को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।लगातार हो रही कार्रवाई से तहसील के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

