मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक मामूली बाइक टच होने की घटना ने अचानक तूल पकड़ लिया। गुस्साए कांवड़ियों ने युवक की बाइक को सड़क पर गिराकर तोड़ना शुरू कर दिया।

कांवड़िए बाइक पर डंडे बरसाते रहे

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच में आकर बाइक को किसी तरह बचाया, लेकिन आक्रोशित कांवड़िए बाइक पर डंडे बरसाते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE : ‘यूपी वाले आ गए तो झेल नहीं पाओगे…’, बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे को दी कड़ी चेतावनी, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कह दी बड़ी बात

फिलहाल पुलिस स्थिति को शांत करने में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने सभी से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।