काशी। आज सावन का तीसरा सोमवार है। सुबह से ही प्रदेश के सभी मंदिरों में शिवभक्तों और कांवड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी बीच काशी में दोपहर बाद हंगामा हो गया। शुभम यादव नाम के कांवड़िए को राजा तालाब में कुछ लोगों ने जमकर लात-घूसों से पीट दिया। जिससे शुभम की हालत बिगड़ गई और उसके दोस्तों ने जैसे तैसे करके उसे अस्पताल पहुंचाया।

कांवड़ियों ने सड़क पर किया हंगामा

घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही एसओ राजातालाब दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। शुभम के साथी पलटू यादव का कहना है कि मस्जिद के सामने हर-हर महादेव और बोल बम बोलने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। फिर हमला कर दिया।

READ MORE: कानून नाम की चीज है या नहीं! श्मशान घाट में BJP के पूर्व सांसद-विधायक के बेटे की लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

आरोपी मौके से फरार

इधर, कांवड़ियों को मनाने के लिए मौके पर अफसर पहुंचे हैं। वहीं आरोपी अपनी दुकान बंद करके फरार हो गया हैं। मौके पर मौजूद तमाशबीनों को पुलिस खदेड़ दिया। इस दौरान DCP-ADCP की विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और मंत्री से हाथापाई हुई। जिसके बाद पुलिस ने जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया।