मुजफ्फरनगर। जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा विवाद हो गया। श्रीसिद्धबाबा बालकनाथ देव ढाबा पर कांवड़ियों के भोजन में प्याज का टुकड़ा मिलने पर बवाल मच गया। कांवड़ियों ने धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा और तोड़फोड़ की।
कांवड़ियों और ढाबा मालिक के बीच विवाद
पुरकाजी क्षेत्र में NH-58 पर देर रात 3 बजे कांवड़ियों और ढाबा मालिक के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। कांवड़ियों ने कहा कि उन्हें जो खाना परोसा गया, उसमें प्याज मिली हुई थी। जब हमने इसकी शिकायत ढाबा संचालक से की तो हमारे साथ अभद्रता करने लगा। उसके बाद कांवड़ियों ने जबरदस्त हंगामा और तोड़फोड़ की।
READ MORE : ‘चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं’, कांवड़ यात्रा को लेकर DGP राजीव कृष्णा सख्त, कहा- होटलों और ढाबों में…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे करके मामला शांत कराया। एसपी सिटी सत्यानारायण प्रजापति ने बताया कि देर रात श्रीसिद्धबाबा बालकनाथ देव ढाबा पर कांवड़ियों के भोजन में प्याज का टुकड़ा मिला। जिसका कांवड़ियों ने विरोध किया। मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य कराया और उन्हें समझाकर गंतव्य की तरफ रवाना किया।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक