विक्रम मिश्र,लखनऊ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भेंट कर व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश, विशेषकर मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी विभागों में आ रही कठिनाइयों और विसंगतियों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 56 स्पेशल साइबर योद्धा, CM योगी के निर्देश पर साइबर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

राजनीतिक विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री से की चर्चा

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जीएसटी पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग, टैक्स भुगतान और जीएसटी कानून से संबंधित परामर्श सेवाओं की बेहतर उपलब्धता के लिए सुविधा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों को सरल और सुगम प्रक्रिया से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के सर्वांगीण विकास और अन्य राजनीतिक विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की।

READ MORE : सीएम योगी ने गृह विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा, बोले- पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था हो, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

गृह मंत्री को कहा- भारतीय राजनीति के वर्तमान चाणक्य

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गृह मंत्री के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा कि मां भारती की सेवा में सदैव समर्पित,भारतीय राजनीति के वर्तमान चाणक्य,अद्वितीय संगठनकर्ता,भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेट कर उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।