लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव आज उत्तर प्रदेश पहुंचे। जहां, उन्होंने सीएम योगी और डीजीपी प्रशांत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान कपिल देव ने कहा कि जहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, वही राज्य बेहतर होता है। पिछले दस सालों में जो बदलाव आया है, वो साफ नजर आता है।
कपिल देव से शिष्टाचार भेंट की
इशारा साफ था कि योगी सरकार की सख्त कानून व्यवस्था ने यूपी की तस्वीर बदल दी है। पहलगाम आतंकी हमला को लेकर उन्होंने कहा कि मैं देश के साथ हूं और हमारा देश जो भी करेगा, अच्छा होगा। सीएम योगी ने कपिल देव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
READ MORE : ‘हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो,’ पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक और युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में बयां किया दर्द
वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कपिल देव का आगमन ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने अपनी जनरेशन में जीतने का जज्बा सिखाया। हर कोई उनकी बैटिंग और बॉलिंग का कायल था। आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है। बेहतर कानून व्यवस्था से इज डूइंग बिजनेस बढ़ा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें