आगरा/लखनऊ. अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर 27 अप्रैल को हमला हुआ. रामलाल सुमन 20 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे. इसी दौरान क्षत्रिय समाज के युवाओं ने गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि अब सांसद के ऊपर हुए हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है. करणी सेना ने सपा मुखिया को भी चेतावनी दी है और कहा कि अखिलेश, तुम्हारे घुटने टिकवा देंगे.
दरअसल, करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी किया है. जारी किए वीडियो में ओकेंद्र राणी ने कहा कि सांसद इस बार भी बच गए. कुछ गाड़ियां ही टूट पाईं, तेरी ऐसी नकेल डालेंगे, तेरी कई पीढ़ियां बाबर के नाम लेना भूल जाएंगी. हर बार प्रशासन बचाने नहीं आएगा.
जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं
वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने भी अपना वीडियो जारी किया है. राज शेखावत ने कहा- ”जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं” “हमारे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऑकेन्द्र राणा जी की अध्यक्षता में, योद्धाओं द्वारा अलीगढ़ के गभाना टोल पर सांसद सुमन लाल को घेरते हुए आक्रामक प्रहार किया गया. दुर्भाग्यवश एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के चलते बच कर भाग गया. योद्धाओं सुनो, यह हमले लगातार जारी रखने हैं जब तक इस निर्लज की हड्डी तोड़ कुटाई ना हो जाए. क्षत्रिय करणी सेना इस आक्रमण की जिम्मेदारी लेती है. इंकलाब जिंदाबाद.”
करणी सेना की चुनौती पर अखिलेश का जवाब
बता दें कि सपा सांसद के ऊपर हुए हमला के घटना के बाद आज आगरा में करणी सेना की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें करणी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अंबू ने यूपी में करणी सेना के विस्तार को लेकर चर्चा की. इधर, अखिलेश यादव ने भी करणी सेना की चुनौती पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने लाल शर्ट (लोहिया वाहिनी) पहनने वालों को शांत कर रखा है.”
इसे भी पढ़ें: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर पथराव, बचने के चक्कर में भिड़ गई 10 गाड़ियां, जानिए फिर क्या हुआ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें