कौशांबी. 19 साल की नवविवाहिता की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है. लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया. नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत का भट्ठाः ईंटों की ढांग गिरने से मलबे में 6 लोग, 2 की उखड़ी सांसें, 4 गंभीर घायल, जानिए कब और कैसे घटी घटना

बता दें कि पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव का है. जहां रहने वाले हीरालाल उर्फ मिथुन से 6 महीने पहले ही विमला की शादी हुई थी. विमला के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. दीवाली के लिए विमला मायके आई थी. उसके 2 दिन बाद विमला का पति आया और विमला को वापस ले गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘देशी कुत्ते के पिल्ला-पिल्ली…’, सपा नेताओं को लेकर ओपी राजभर का विवादित बयान, जानिए मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया ?

वहीं 1 दिन बाद ससुराल वालो ने विमला के परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि विमला ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी देने के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए. जिसके बाद विमला के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि विमला की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है, ताकि ये हत्या नहीं आत्महत्या लगे. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.