कौशांबी. जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस से मुर्गे के कत्ल की शिकायत की. इस दौरान युवक ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. युवक केस करने की जिद पर अड़ा रहा. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव का है. शिवराम नाम का युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका मुर्गा घर के पास ही घूम रहा था. इस दौरान पड़ोसी घनश्याम ने पत्थर से मार दिया. जिससे उसकी जान चली गई. वहीं जब वह शिकायत लेकर घनश्याम के घर पहुंचा तो उसके साथ गौली-गलौज करते हुए मारपीट की गई.
वहीं मामले को देख ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. उसके बाद युवक मृत मुर्गे को लेकर लोधौर चौकी पहुंचा. जहां शिवराम ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
5 साल की सजा का है प्रावधान
दरअसल, पालतू जीव-जंतू जिसकी कीमत 50 रुपए से अधिक हो, उसकी हत्या करने या उसके साथ छेड़छाड़ धारा 429 के तहत कानूनी अपराध है. जिसमें आरोपी को 5 साल तक की सजा का प्रावधान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें