लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जहां तक अखिलेश यादव की बात है, तो अखिलेश यादव से मेरा सवाल यह है कि अखिलेश यादव, आप कहते हो कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह वंदे मातरम् के 150 वर्ष के विषय को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप ये बताओ आपने मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए आतंकवादियों के ऊपर जो मुकदमे लगे थे, जब मुख्यमंत्री थे, आपने वापस लिया कि नहीं लिया?

मुस्लिम तुष्टिकरण आप करते हो

केशव प्रसाद ने कहा कि आप की जब सरकार थी, समाजवादी पार्टी की, निहत्थे राम भक्तों पर गोली चलाने का काम किया कि नहीं किया? मुस्लिम तुष्टिकरण आप करते हो, समाज को बांटने का काम, आप करते हो। समाज को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी करती है। डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है।

READ MORE: ‘सिकंदर को क्यों महान कहे…’, गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- हम महाराणा प्रताप और जनरल बिपिन को महान कहेंगे

अखिलेश ने क्या कहा

बता दें कि अखिलेश यादव ने संसद में कहा था कि वंदे मातरम नकली राष्ट्रवादियों के लिए नहीं है। इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उन स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बनाने की कोशिश कर रही है, जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि वंदे मातरम् देश की एकता की अहम वजह था और इसके प्रसार ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया और आखिरकार उन्हें इस पर बैन लगाने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन हमारे महान लोग माने नहीं।

READ MORE:  भाजपा MLA की गाड़ी को टोल कर्मियों ने रोका, परिचय देने के बाद भी नहीं दिया जाने, VIDEO वायरल

अखिलेश ने आगे कहा कि जिस वंदे मातरम् ने आजादी के समय देश को जोड़ा आज के दरारवादी लोग उसी से देश को तोड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों ने पहले भी देश के साथ दगा किया और आज भी कर रहे हैं। वंदे मातरम् कोई दिखाया नहीं है, ना ही राजनीति का कोई विषय है, लेकिन इनके भाषणों से लगता है जैसे वंदे मातरम् इन्ही का गीत है। जिन लोगों ने लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया वो वंदे मातरम् का महत्व क्या जानेंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें