लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है।

राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीता

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है। दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है।

READ MORE: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन: सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- राष्ट्र के प्रति आपकी निष्ठा, लोकतांत्रिक परंपराओं को…

केशव प्रसाद ने आगे कहा कि अब बारी बिहार की। वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- ‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा। जनता को मोदी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में ‘रोशनी’ लाती है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से विजय हासिल की है। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया।