लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। यूपी ATS ने 30 साल से फरार चल रहे खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे चारों ओर से घेरा और गिरफ्तार कर लिया।
खालिस्तान कमांडो संगत सिंह का छोटा भाई
खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह खालिस्तान कमांडो फोर्स के पूर्व प्रमुख संगत सिंह का छोटा भाई है। संगत सिंह साल 1990 में पंजाब पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। अपने भाई की तरह वह भी केसीएफ का सक्रिय सदस्य था। उसे साल 1993 में गाजियाबाद में टाडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया गया था।
READ MORE : ‘सुरक्षा बलों को घटिया अस्त्र-शस्त्र दिया’, अखिलेश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया
30 साल से चल रहा था फरार
यूपी ATS ने बताया कि मंगत सिंह एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जबरन वसूली, अपराधिक धमकी और साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में डकैती सहित कम से कम चार अपराधिक मुकदम दर्ज है। उसके खिलाफ अदालत ने कई बार वारंट जारी किया था लेकिन इसके बावजूद वह 30 साल तक कानून को चकमा देता रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें