लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, खेसारी ने हाल ही में एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि एक अपील प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग Image Making के लिए वहाँ जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो बस उनके बातो को अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता। कुछ लोग अपनी छवि सुधारने के लिए प्रेमानंद जी महाराज के पास जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस तंज भरे बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

खेसारी के बयान की जमकर आलोचना

कई यूजर्स ने खेसारी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया और उनके बयान को धार्मिक आस्था से जोड़कर आलोचना की। वहीं, कुछ समर्थकों ने खेसारी के पक्ष में तर्क देते हुए इसे उनकी निजी राय बताया। खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार माने जाते हैं और उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है। ऐसे में उनका हर बयान चर्चा का विषय बन जाता है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर खेसारी सफाई देते हैं या फिर मामला यूं ही शांत हो जाता है।

READ MORE: जान से मार दूंगा…! एक्टर पवन सिंह ने कारोबारी को दी धमकी, कोर्ट ने दिया FIR के आदेश, जानें पूरा मामला

भोजपुरी एक्टर ने दी सफाई

एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए खेसारी ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं ये बताना चाहता हूं कि अगर किसी को ये लगता है कि मैंने प्रेमानंद महाराज के बारे में कुछ गलत कहा है तो ये जान लें कि मैं खुद उनका बहुत बड़ा भक्त हू। खेसारी ने आगे कहा कि ये बात मैंने उन लोगों के लिए कही है जो वहां जाकर सिर्फ फोटो खिंचाते हैं और उनकी बातों का अपनी जिंदगी में अनुसरण नहीं करते। प्रेमानंद महाराज के त्याग से ऐसे लोगों को सीखना चाहिए।